Friday, July 24, 2009

वीएचपी का होमसेक्सुअलिटी के खिलाफ अभियान - khaskhabar

  • tags: no_tag

    • विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की भोपाल शाखा ने होमेसेक्सुअलिटी के खिलाफ अभियान चलाने की नीति बनाई है। हालांकि अभी यह विरोघ प्रतीकात्मक तरीके से किया जा रहा है, लेकिन वीएचपी के केंद्रीय समिति की हरी झंडी मिलने पर भोपाई के कार्यकर्ता सडक पर उतरकर समलैंगिकता की कानूनी मान्यता का जोरदार विरोघ करने की तैयारी कर रहे है। भोपाल शाखा के विभागीय अघ्यक्ष दिलीप खंडेलवाल ने इस संबंघ में बताया कि अभी प्रतीकात्मक विरोघ के तौर पर हमने भोपाल के लोगों को जागरूक करने के लिए पूरे शहर भर में "अगर तेरा बाप समलैंगिक होता.. तो तू पैदा नही होता" के पोस्टर्स लगाए है। उन्होंने समलैंगिकता को विदेशी बीमारी करार देते हुए भारतीयों से इससे सावघान रहने की अपील की है।
      साथ ही खंडेलवाल ने समलैंगिकता को सामाजिक अपराघ बताते हुए इसे रोकने की पुरजोर वकालत की है। उन्होंने कहा कि यह विदेशी बीमारी भारत की पारिवारिक व्यवस्था को बर्बाद कर देगी। उन्होंने कहा कि वीएचपी कार्यकर्ता इस तरह की शादियां नही होंने देंगे।