Friday, July 24, 2009

» Blog Archive » एयर इंडिया आखिर दीवालिया क्यों हुई?

  • tags: no_tag


    • आलोक तोमर
      डेटलाइन इंडिया
    • मगर कुछ भी कर ले एयर इंडिया एक बड़े खर्चे से नहीं उभर सकती। ये खर्चा विमानों की उस खरीद का है जिसका सौदा एयर इंडिया कर चुकी है और यह सौदा 68 बोइंग विमान खरीदने का है और इसके लिए 12 अरब डॉलर खर्च किए जाने हैं। जब यह खरीद का आदेश दिया गया था तब भी एयर इंडिया घाटे में थी मगर संसार के विमानन इतिहास के इस एक सबसे बड़े सौदे में यह भी शामिल है कि अगर सौदा रद्द किया गया या इसमें देरी की गई तो अग्रिम दिए गए तीन अरब डॉलर जब्त हो जाएंगे। यही झटका इतना बड़ा है कि एयर इंडिया का काम धाम लंबे समय तक के लिए रूक जाएगा। वैसे भी वेतन देने में एयर इंडिया दो महीने पीछे चल रही है।