Tuesday, August 25, 2009

जानवरों को काटने के लिए ले जाते 3 गिरफ्तार

  • tags: no_tag

      • लुधियाना

      30 भैसों से लदे ट्रक को थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने एक सूचना के आधार पर चंडीगढ़ रोड स्थित मोहनी रिसोर्ट के पास रोककर तीन लोगों को देर रात्रि काबू किया। मौके पर काबू किए गए अरशद ने माना कि वह इन जानवरों को काटने के लिए मेरठ के पास स्थित शामली नामक कस्बे में ले जा रहा था। उसने इस से पहले भी जानवरों को मेरठ ले जाने की बात कबूली।



      केप इंडिया की स्थानीय इकाई के प्रमुख डाक्टर संदीप जैन व विश्व हिंदु परिषद व बजरंग दल के कार्याकर्ताओं ने जानवरों को कसाईयों के चगुंल से रिहा करके पानी पिलाया व सुरक्षित जगह पहुंचाने का इंतजाम किया।