Tuesday, August 25, 2009

सचिन की दुनिया: क्या मुझे हिन्दू की औलाद समझा है..??

  • tags: no_tag

    • पाकिस्तान की जनता सिर्फ नफरत केन्द्रित है
    • अगर किसी बस में या चौराहे पर, या पान की दुकान पर दो मुस्लिमों की आपस में लड़ाई हो जाए तो वे इन्हीं शब्दों का उपयोग करते हैं.....क्या मुझे हिन्दू की औलाद समझा है जो मैं तुझसे डर जाऊँगा। क्या मैं तुझे डरपोक लगता हूँ, क्या मेरी शक्ल हिन्दू जैसी है जो मुझे धमका रहा है......