Tuesday, August 25, 2009

कमीने से नाराज पुरी के पुजारी, केस दर्ज - khaskhabar

  • tags: no_tag

      • भुवनेश्वर
      विशाल भारद्वाज की फिल्म कमीने पर एक और आफत आ गई है। इससे पुरी के पुजारी खासे नाराज बताए जाते हैं। इसी के चलते वहां एक सांस्कृतिक संगठन कलिंग सेना ने फिल्म के खिलाफ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है। संगठन ने फिल्म के उस दृश्य पर आपत्ति दर्ज कराई है जिसमें शौचालय के दरवाजे पर लडकी की फोटो के साथ अपना हाथ जगन्नाथ लिखा है। संगठन का कहना है कि यह भगवान जगन्नाथ का अपमान है। पुलिस ने इस संगठन की शिकायत पर फिल्म के प्रोडयूसर के खिलाफ हिंदू भावनाओं को आहत करने का केस दर्ज कर लिया है।

Comments

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
There are no comments posted yet. Be the first one!

Post a new comment

Comments by