-
कमीने से नाराज पुरी के पुजारी, केस दर्ज - khaskhabar
-
- भुवनेश्वर
विशाल भारद्वाज की फिल्म कमीने पर एक और आफत आ गई है। इससे पुरी के पुजारी खासे नाराज बताए जाते हैं। इसी के चलते वहां एक सांस्कृतिक संगठन कलिंग सेना ने फिल्म के खिलाफ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है। संगठन ने फिल्म के उस दृश्य पर आपत्ति दर्ज कराई है जिसमें शौचालय के दरवाजे पर लडकी की फोटो के साथ अपना हाथ जगन्नाथ लिखा है। संगठन का कहना है कि यह भगवान जगन्नाथ का अपमान है। पुलिस ने इस संगठन की शिकायत पर फिल्म के प्रोडयूसर के खिलाफ हिंदू भावनाओं को आहत करने का केस दर्ज कर लिया है। -
-
!! समर्थ हिन्दु, समर्थ हिन्दुस्थान !!;........................!! समर्थ हिन्दुस्थान, समर्थ विश्व !!............................ All the posts on this blog are re-postings and post headings point towards the actual posts.
Tuesday, August 25, 2009
कमीने से नाराज पुरी के पुजारी, केस दर्ज - khaskhabar
कमीने से नाराज पुरी के पुजारी, केस दर्ज - khaskhabar
2009-08-25T20:56:00+05:30
Common Hindu