Thursday, September 10, 2009

बोर्ड की किताबों से हटेंगे भगवा पाठ

  • tags: no_tag

    • राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कई किताबें बीच शिक्षा सत्र में विवादों में आ गई हैं। राज्य सरकार की ओर से किताबों की जांच के लिए गठित कमेटी ने इन किताबों में आपत्तिजनक अंश हटाने के साथ ही कक्षा 11 की समाजशास्त्र- द्वितीय विषय की भारतीय समाज नामक पुस्तक को तुरंत प्रभाव से पाठ्यक्रम से बाहर करने की सिफारिश की है।

      कमेटी ने कहा है कि आपत्तिजनक अंशों वाली किताबों से जुड़े लेखक, संपादक प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित कई हिंदूवादी संगठनों की विचारधारा से जुड़े हैं। इन लेखकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो या इन्हें ब्लैक लिस्ट किया जाए।
    • जयपुर.