Thursday, September 10, 2009

भटक गई है गांधी के हिन्द स्वराज का पाठ करने वाली कांग्रेस विचार समाचार-Merikahabar.com:

  • tags: no_tag

    • (डॉ हितेष वाजपेयी)
    • फोटो: नहीं मिला बापू के सपनों का 'हिंद स्‍वराज'
    • गांधी के हिन्द स्वराज्य का पाठ करने वाली कांग्रेस चलते-चलते राह भटक गयी है। यहां पर भारत कैसा हो, इसकी कोई भी कल्पना न किसी को है, न ही किसी को इस बात की चिंता है। आम आदमी की स्वतंत्रता को शायद धीरे-धीरे दीमक की तरह यह पार्टी अपने भारत पर लंबे शासन के दौरान चाट गयी है।