Thursday, September 10, 2009

‘सज्जन शक्ति’ से भारत-भाग्योदय

  • tags: no_tag

    • अक्सर वे लोग भी जो यह घोषित करते नहीं अघाते कि उनका राजनीति से कोई संबंध नहीं है, सबसे ज्यादा टिप्पणियां राजनीतिक घटनाक्रम पर करते दिखते हैं. मीडिया भी राजनीति केंद्रित है, वह शहरी सरोकारों वाली जिस कारण अपने वास्तविक प्रभाव के अनुपात से कई गुना ज्यादा महत्व राजनेताओं को मिलता है. इस राज-रोग का असर मीडिया द्वारा दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहन भागवत की पत्रकारवार्ता के समाचार प्रसारण में भी दिखा. मीडिया की दिलचस्पी सिर्फ़ एक पहलू में थी कि संघ के प्रमुख भारतीय जनता पार्टी के संदर्भ में क्या कहते हैं.   विश्व के सबसे बड़े हिंदू संगठन के प्रमुख भाजपा के अलावा जिन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बोले, वह सब मीडिया ने प्राय अनछुआ छोड़ दिया.