Thursday, September 10, 2009

गुजारा भत्ता देने के लिए किडनी बेचने की अनुमति मांगी

  • tags: no_tag

    • पंजाब में रोपड़ के एक व्यक्ति ने अलग हो चुकी पत्नी को कोर्ट के आदेश के मुताबिक हर माह 8,000 रुपए का गुजारा-भत्ता देने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बताते हैं इस व्यक्ति की आमदनी मात्र 3,600 रुपए महीना है। ऐसे में उसने गुजारा भत्ता चुकाने के लिए कोर्ट से किडनी बेचने की अनुमति मांगी है।



      हालांकि अभी इस मामले में कोर्ट का फैसला आना बाकी है, लेकिन इस मामले ने गुजारा-भत्ते संबंधी कानूनों पर बहस को जन्म दे दिया है। इसके चलते पुरुष हितैषी संगठन पति की आमदनी के अनुपात में गुजारा-भत्ते दिए जाने की मांग कर रहे हैं।