Friday, October 9, 2009

हिंदुत्व के लिए काम करें राहुल व वरूण: शंकराचार्य :: सहारा समय

  • tags: no_tag

    • कानपुर
    • जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने आज कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और भाजपा नेता वरूण गांधी को मिलकर देश हित में हिन्दुत्व के लिये काम करना चाहिये और हिन्दू समाज को संगठित करना चाहिये ।
    • उन्होंने कहा कि देश का भविष्य इन युवाओं के हाथों में ही है । यह बेहतर होगा कि राहुल और वरूण को मिल कर देश हित में हिन्दू समाज को संगठित करने की दिशा में काम करें । हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि यह उनका निजी विचार है ।