Friday, October 9, 2009

visfot.com । विस्फोट.कॉम - बराक ओबामा को शांति का नोबेल

  • tags: no_tag

    image
    • ओबामा को नोबेल शांति पुरस्कार देने पर खुद स्वीडेन की दो बड़ी राजनीतिक पार्टियों सिव जेन्सेन और एर्ना सोलबर्ग ने विरोध दर्ज कराया है. ओबामा को शांति पुरस्कार देने की घोषणा चौंकानेवाली है क्योंकि राष्ट्रपति के रूप में बराक ओबामा ने 10 जनवरी को शपथ ली थी और नोबेल शांति पुरस्कारों के लिए नामिनेशन की आखिरी तारीख 1 फरवरी 2009 को थी. नोबेल शांति पुरस्कारों का चयन करनेवाली टीम ने दो सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय शांति के कौन से प्रयास देख लिए कि उनको नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा कर दी? ओबमा को नोबेल शांति पुरस्कार देने की घोषणा करनेवाली कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि "वह ओबामा ही हैं जिन्होने बहुत कम समय में दुनिया को बदलाव की नयी संभावनाओं से रूबरू करवाया है." कमेटी बराक ओबामा को नोबेल शांति पुरस्कार देने का तर्क देते हुए कहती है कि ओबामा की कूटनीति सराहनीय है जो कि नये तरह के विश्व नेतृत्व की आधारशिला रख रही है.
    • नोबेल शांति पुरस्कार की घोषणा पांच सदस्यों की एक कमेटी करती है जिसे नार्वे की पार्लियामेन्ट  नियुक्त करती है. जब नोबेल पुरस्कारों की घोषणा की गयी थी तो स्वीडेन और नार्वे एक थे. नोबेल पुरस्कार अल्फ्रेड नोबेल के नाम पर दिया जाता है.