-
visfot.com । विस्फोट.कॉम - बाढ़ की विभीषिका में भी प्रधानमंत्री दौरे का भेदभाव
- बाढ़ की विभीषिका आंध्र से अधिक कर्नाटक में पसरी है लेकिन इसके पहले यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी 5 अक्टूबर को अपना दौरा करने के लिए आंध्र प्रदेश को ही अपना बेस बनाया था. अब प्रधानमंत्री भी अपने दौरे में कर्नाटक को कोई खास महत्व नहीं दे रहे हैं. एक ओर जहां वे आंध्र में हवाई सर्वेक्षण के अलावा राजभवन में राज्यापाल की उपस्थिति में पूरी स्थिति का जायजा ले रहे हैं और राहत कार्य की समीक्षा करने जा रहे हैं इसके उलट कर्नाटक के लिए उनका ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं है. प्रधानमंत्री के हिस्से में केवल प्रधानमंत्री द्वारा केवल हवाई सर्वेक्षण ही आ रहा है.
- कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदुरप्पा पहले ही आरोप लगा चुके हैं कि बाढ़ से उबरने में केन्द्र सरकार उनकी पूरी सहायता नहीं कर रहा है. बुधवार को जब पहली भोजन सहायता राशि की घोषणा की गयी तो कर्नाटक को महज 52.26 करोड़ रुपये दिये गये जबकि आंध्र प्रदेश को 156.84 करोड़ रुपये की राशि जारी की गयी. इस पर अपनी नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री येदुरप्पा ने राष्ट्रपति से अपील किया था कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और कर्नाटक को बाढ़ की विभिषिका से निपटने के िलए पर्याप्त फण्ड जारी करवाने में सहयोग दें.
-
!! समर्थ हिन्दु, समर्थ हिन्दुस्थान !!;........................!! समर्थ हिन्दुस्थान, समर्थ विश्व !!............................ All the posts on this blog are re-postings and post headings point towards the actual posts.
Friday, October 9, 2009
visfot.com । विस्फोट.कॉम - बाढ़ की विभीषिका में भी प्रधानमंत्री दौरे का भेदभाव
visfot.com । विस्फोट.कॉम - बाढ़ की विभीषिका में भी प्रधानमंत्री दौरे का भेदभाव
2009-10-09T11:46:00+05:30
Common Hindu