Friday, October 9, 2009

visfot.com । विस्फोट.कॉम - चंबल के उल्लुओं पर तस्करों की नजर

  • tags: no_tag

    image
    • जैसे जैसे दीपावली नजदीक आ रही है तंत्र साधनाओं का जोर बढ़ रहा है. दीपावली के मौके पर होनेवाली तंत्र साधनाओं में उल्लूओं की बलि दी जाती है. उल्लूओं की इस बलि प्रथा के कारण चंबल के उल्लूओं पर संकट के बादल गहराने लगे हैं. दीपावली के बहुत पहले से तस्कर उल्लुओं की तलाश में चंबल का चक्कर लगा रहे हैं. राजस्थान, मघ्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के 635 वर्ग किलो मीटर दायरे में फैली केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय चंबल सेंचुरी परियोजना को पलीता लग रहा हैं.