-
शिव मंदिर में महिलाओं का प्रवेश वर्जित
- वडोदरा
- यहां के एक शिव मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। इससे संबंधित नोटिस की तख्ती भी लगाई गई है। इससे हिंदू धार्मवलंबियों में रोष व्याप्त है।शहर के न्यू समा क्षेत्र में अभिलाषा चौराहे के पास स्थित बजरंग राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा शिवालय में महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
मंदिर के पुजारी जयेशभाई जानी ने बताया कि शिवपुराण में शिवालयों में महिलाओं को प्रवेश नहीं करने का उल्लेख है, यह जानकारी मंदिर की प्रतिष्ठा के दौरान पुजारियों ने दी थी। तभी से इसका अमल किया जा रहा है। यह प्रथा करीब नौ साल से चली आ रही है। जबकि शिवपुराण में ऐसा कोई उल्लेख नहीं है। इस संबंध में मंदिर के न्यासी गिरधरभाई सवाणी से संपर्क नहीं हो सका।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.