Thursday, February 11, 2010

उदार हिंदुत्व बनाम कट्टर हिंदुत्व

  • tags: no_tag

    • अंबरीश  कुमार
    • कांग्रेस पूर्वांचल में योगी आदित्यनाथ के कट्टर हिंदुत्व का जवाब उदार हिंदुत्व से देकर अपना जनाधार बढाने की कोशिश करने जा रही है । कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह इसी महीने के अंतिम हफ्ते में पूर्वांचल के कुछ इलाकों का दौरा करेंगे । इन इलाकों में मगहर में कबीर को याद करने के साथ वे चौरीचौरा से लेकर अन्य जगहों पर भी जाएंगे । गोरखनाथ पंथ की मूल और बदलाव वाली धारा पर फोकस करेंगे जिसे योगी ने कट्टर हिंदुत्व में बदल दिया है ।कांग्रेस के साम्प्रदायिकता विरोधी मोर्चे के अध्यक्ष अमरेश मिश्र ने कहा , ' पूर्वांचल में कांग्रेस की पहल के चलते मुस्लिम और हिंदू कट्टरपंथी सांप्रदायिक धुर्वीकरण की कोशिश  कर रहे है  । आजमगढ़ में उलेमा कौंसिल ने बसपा से हाथ मिला लिया है तो अब भाजपा भी सामने आ गई है ।आजमगढ़ में दिग्विजय के दौरे के बाद माहौल गरमा चुका है  और भगवा ब्रिगेड भी मैदान में उतर चुकी है ।




















Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.