-
क्यों जाना चाहते हैं राहुल गांधी आजमगढ़?
- श्रवण गर्ग
- आजमगढ़ में हाल-फिलहाल ऐसा कुछ नहीं हो रहा है कि राहुल गांधी को वहां की यात्रा करनी चाहिए। इसमें कोई शक नहीं कि दिल्ली के बाटला हाउस में हुई पुलिस मुठभेड़ के बाद से आजमगढ़ का नाम जिस तरह से हवा में उछला है उससे उस शहर की बदनामी होने के साथ-साथ अल्पसंख्यक समुदाय की भावनाओं को भी ठेस पहुंची है। लोकसभा चुनावों के बाद राहुल गांधी ने अब उत्तर प्रदेश को अपने राजनीतिक निशाने पर लिया है। दो साल बाद वहां होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को सत्ता में काबिज करवाने के राहुल गांधी के प्रयासों के तहत दिग्विजय सिंह उत्तर प्रदेश में राजनीतिक जमीन तैयार कर रहे हैं। राहुल गांधी को आजमगढ़ ले जाने का दिग्विजय सिंह का प्रस्ताव भी इन्हीं प्रयासों का एक हिस्सा है। पर देश के खराब सांप्रदायिक स्वास्थ्य को देखते हुए यह काफी खतरनाक और महंगा इलाज होगा कि- अयोध्या यानी हिन्दू वोट बैंक और आजमगढ़ यानी कि मुस्लिम वोट बैंक स्थापित किया जाए।
राहुल गांधी से देश को कुछ अलग तरह की उम्मीदें हैं। उनके फक्कड़पन और चलने-फिरने के अंदाज में अभी तक किसी को यह नजर नहीं आया है कि वे टुकड़ों-टुकड़ों में देश की चिंता कर रहे हैं।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.