Wednesday, September 16, 2009

अब सिंघल की किताब पर भाजपा की नींद उडी

  • tags: no_tag

    • आडवाणी व जसवन्त की किताब के बाद अब विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल की जल्द आने वाली किताब से भाजपा में बवाल मचने की आशंका है। इस किताब के जरिए सिंघल राममंदिर निर्माण से जुडी ऎसी सच्चाई सामने ला रहे हैं जो भाजपा के भीतर फिर भू-चाल ला सकती है।


      प्रकाशन की तिथि तय नहीं
      मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में सिंघल ने कहा कि राममंदिर क्यों नहीं बना, इसकी सच्चाई उन्हें पता है और इसका खुलासा उनकी किताब करेगी। पुस्तक में उन भाजपा नेताओं का भी जिक्र होगा जो राजग सरकार के दौरान मंत्री थे लेकिन जिनकी दिलचस्पी राम मंदिर में बिल्कुल नहीं थी। हालांकि सिंघल ने पुस्तक के बाजार में आने की कोई मियाद नहीं बताई।