Wednesday, September 16, 2009

visfot.com । विस्फोट.कॉम - पश्चिमी देश बीजिंग से डरते हैं-समदौंग रिन्पोछे

  • tags: no_tag

    image
    • निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रधानमंत्री समदौंग रिन्पोछे ने कहा है कि पश्चिमी देश बीजिंग से डरते हैं इसीलिए उसके सामने चुप रहते हैं. रिन्पोछे का बयान ऐसे वक्त में आया है जब अमेरिकी प्रशासन का एक प्रतिनिधिमंडल तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा से मिलकर वापस गया है.
    • समदौंग रिन्पोछे ने चीन के इस तरह के मनमाने व्यवहार के लिए पश्चिमी देशों को दोषी करार देते हुए कहा कि पश्चिमी देश दुनिया में किसी भी देश के साथ संबंध तय करते समय आर्थिक व्यापार को महत्व देते हैं. आज चीन ने आर्थिक मामलों में पश्चिमी देशों को पूरी छूट दे रखी है इसलिए जब चीन की बात आती है तो पश्चिमी देश खुलकर नहीं बोल पाते हैं. इस मसले पर उन्होंने अमेरिका को भी अन्य पश्चिमी देशों जैसा ही बताया.
    • उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया बीजिंग से डरी हुई दिखाई देती है. उन्होंने अंग्रेजी के एक मुहावरे का उदाहरण देते हुए बताया कि आज दुनिया में ऐसी नीति चल रही है कि जो मजबूत है उसे ही जीने का अधिकार है.