Wednesday, September 16, 2009

visfot.com । विस्फोट.कॉम - नोएडा प्राधिकरण के अत्याचार के खिलाफ एक महिला योद्धा की लड़ाई

  • tags: no_tag

    • संजीव कुमार
    image
    • अपने गले में भ्रष्टाचार की सूचना देती तख्ती लिये घूम रही कल्पना भारद्वाज आशियाना न होने का दर्द बखूबी भुगत रही हैं। एक आशियाने के लिए कल्पना जे भारद्वाज ने नोएडा प्राधिकरण से एक प्लॉट 1999 में लिया था। ड्रा में नाम निकलने के बाद भी अब तक उन्हें प्लॉट पर कब्जा नहीं मिला है।
    • कल्पना की कहानी बताती है कि एक तो लोगों को महानगरों में जमीन का एक टुकड़ा नसीब नहीं होता लेकिन अगर नसीब हो भी जाए तो सरकारी भ्रष्ट तंत्र और अधिकारी कमजोर लोगों को किस तरह से परेशान करते हैं. कल्पना को न्याय मिलेगा या नहीं इसे तो प्रशासन ही ज्यादा बेहतर विश्लेषित कर सकता है लेकिन कल्पना की हिम्मत और भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी मुखर आवाज बहुत सारे लोगों को प्रेरित कर सकता है कि वे भी भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने दम पर अभियान छेड़ सकते हैं.