Wednesday, September 16, 2009

visfot.com । विस्फोट.कॉम - तिरुपति के लड्डू को ग्लोबल कापीराईट

  • tags: no_tag

    image
    • भगवान वैंकटेश्वर के प्रसिद्ध प्रसाद को जीआई कापीराईट मिल गया है. इस कापीराईट के बाद बालाजी के मंदिर में मिलनेवाले प्रसाद को दुनिया की कोई दूसरी संस्था या व्यक्ति नहीं बना सकता है. तिरुमाला तिरूपति देवस्थानम को यह कापीराइट प्रमाणपत्र मंगलवार को प्रदान किया गया.