Wednesday, September 16, 2009

Jagran - Yahoo! India - National :: Politics News

  • tags: no_tag

    • गंगा के अविरल प्रवाह के लिए आंदोलन कर रहे गंगा रक्षा मंच के सह संयोजक स्वामी परमात्मानंद सरस्वती के साथ यहां आए सिंहल ने देश में नदियों को जोड़ने का खुल कर विरोध किया। उन्होंने कहा कि सरकार को नदियों को मिलाने से पहले इससे जुड़े इंजीनियरों से बात करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि ऐसी बड़ी परियोजनाएं सिर्फ पैसा खाने के लिए बनाई जाती हैं।
    • राहुल ने हाल ही में चेन्नई में कहा था कि नदियों को जोड़ने की परियोजना ठीक नहीं है। सिंहल ने कहा कि राहुल से पहले राजीव गांधी भी ऐसी ही बात कहते थे। उन्होंने गंगा एक्शन प्लान बनाया था। सिंहल ने यह तक कह दिया कि वैसे तो राहुल को अभी अपने देश का भी पता नहीं है, फिर भी अगर वह काम करना चाहते हैं तो हम साथ हैं।