Wednesday, October 7, 2009

सैंपलिंग पर सवाल

  • tags: no_tag

    • मिलावटखोरों के खिलाफ छेड़ा गया अभियान एक कदम और आगे बढ़ा। रात के डेढ़ बजे दूध से भरे दो टैंकर संगरूर रोड़ से शहर में घुसने की कोशिश करते हैं। इसकी भनक निगम के हेल्थ विंग के अलावा हिंदू संगठनों को भी हो जाती है। मौके पर दो टैंकरों को पकड़ लिया जाता है। इसके बाद जो हुआ, वो प्रक्रिया सवालों के घेरे में आ गई है। शिकायत मिली थी कि टैंकरों में घटिया दूध भरा था।
    • पटियाला
    • एक टैंकर में 13 हजार और दूसरे टैंकर में 12 हजार लीटर दूध था। उसी समय डीएचओ डा. चरणजीत सिंह को भी मौके पर बुलाया गया। मौके पर मौजूद हिंदू संगठनों सदस्यों ने डा. चरणजीत पर दोनों टैंकरों को मौके से भगाने का आरोप लगाया है।
    • लखविंदर सरीन के मुताबिक डा. चरणजीत ने नियमों के विपरित दूध के सैंपल भी दो खुली बोतलों में लिए। उधर विहिप, बजरंग दल और हिंदू वेलफेयर बोर्ड ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जल्द ही ‘डीएचओ भगाओ और शहर बचाओ’ अभियान शुरू होगा।