Wednesday, October 7, 2009

मौलाना कल्बे सादिक अगले साल कुंभ में लगाएंगे डुबकी - khaskhabar

  • tags: no_tag

    • मशहूर शिया नेता मौलाना कल्बे सादिक कुंभ के दौरान गंगा मे डुबकी लगाएंगे और हिंदू-मुस्लिम एकता को मजबूत करेगे। मौलाना को उम्मीद है कि इससे दिलों की दूरियां मिटेगी। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष कल्बे सादिक की यह कोशिश परवान चढ़ी तो संभव है अयोध्या का विवादित मसला सुलझाने के नए रास्ते खुल सकते है। मौलाना के इस फैसले का अखिल भारतीय साधु परिषद के राष्ट्रीय संयोजक महामंडलेश्वर योगी यतींदानंद गिरि महाराज ने स्वागत किया है। गिरि महाराज का कहना है कि इससे हरिद्वारा के कुंभ मेले में एक नई इबारत गढ़ी जाएगी। मौलाना सादिक ने हरिद्वार आकर साधुओं के साथ गंगा में डुबकी लगाने का वादा अखिल भारतीय साधु परिषद से किया है। उन्हें हरिद्वार आने का न्योता अखिल भारतीय साधु परिषद की ओर से गिरि महाराज ने दिया, जिसे मौलाना ने स्वीकार किया। दोनों धर्मगुरूओं की मुलाकात अदब के शहर लखनऊ में हुई थी।