-
- पटना।
- आईपीएस की नौकरी छोड़ समाज सेवा में जुटे राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के प्रशासक आचार्य किशोर कुणाल नित्य नये प्रयोग से सामाजिक समरसता को मुकाम दे रहे हैं। जिस समाज की जातीय कटुता मंदिरों में दलितों का प्रवेश वर्जित करता हो, उसी समाज में किशोर कुणाल एक दलित पुजारी को पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर का महंत बनाने में सफल रहे।
- उन्होंने पालीगंज स्थित राम जानकी मंदिर में जनार्दन दास को महंत बनाया। बिहटा के प्रसिद्ध शिव मंदिर में यमुना दास को पुजारी नियुक्त हुए। मुजफ्फरपुर के मनियारी मठ में भी दलित पुजारी जगदीश दास को पदस्थापित किया गया। अब कई मठों के महंत अपने-अपने मंदिरों के लिए दलित पुजारी की मांग कर रहे हैं।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.