Sunday, December 6, 2009

तुष्टीकरण की नीति अपना रही है बिहार सरकार

  • tags: no_tag

    • पटना में शनिवार को साधु-संतों की एक सभा को संबोधित करते हुए तोगडिया ने बिहार सरकार पर अरोप लगाया कि वह अल्पसंख्यक छात्रों को पैसे बांट रही है, मगर उसे हिन्दुओं का कोई ख्याल नहीं है।
      तोगड़िया ने कहा कि किसी गरीब हिन्दू बच्चे नीतीश कुमार को कुछ नहीं मिलेगा लेकिन यहीं पर यदि आप तस्लीमुद्दीन हैं तो सरकार आपको पढ़ाई के लिए 10 हजार रुपये देगी।
      तोगड़िया ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के उस बयान के लिए उनकी भी आलोचना की, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है। विहिप नेता ने कहा कि आज इस देश में हिन्दू होना ही गुनाह हो गया है। हिन्दुओं को नौकरी नहीं मिल रही है, परतु अल्पसंख्यकों को नौकरी बांटी जा रही है।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.