Sunday, December 6, 2009

‘जो शाश्वत से जुड़ता है वही है सफल’

  • tags: no_tag

    • लुधियाना
    • दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से चंडीगढ़ रोड स्थित ग्लाडा मैदान में दिव्य उद्बोधन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। सर्वश्री आशुतोष महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित इस समारोह में कई राज्यों के भक्तों ने हिस्सा लिया। विशाल स्तर पर हुए समारोह का आरंभ दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की साध्वियों द्वारा गाए मधुर भजनों के साथ हुआ।
    • महात्मा बुद्ध के जीवन पर भी उन्होंने प्रकाश डाला। संस्थान से हिंदू, मुसलमान, सिख इसाई सभी धर्मो के लोग जुड़े है। अगर संस्थान में कुछ ऐसी आपत्तियां होती तो इतनी बड़ी संख्या में सिख क्यों जुड़ते।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.