-
ब्रिटेन में हिंदू ने जीती "चिता" पर जलने की कानूनी जंग
- ब्रिटेन में रहने वाला एक हिंदू मतावलंबी मौत के बाद अपनी आत्मा की मुक्ति के लिए खुली हवा में चिता पर जलाए जाने की मंजूरी हासिल करने में सफल रहा है। हालांकि 71 वर्षीय देवेंद्र घई को इसके लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी है। लेकिन घई के मन में इसे लेकर कोई मलाल नहीं है। वह तो इस बात से खुश हैं कि अब उनकी आत्मा को धार्मिक विधानों के अनुरूप मुक्ति मिलने का रास्ता साफ हो गया है। दरअसल ब्रिटेन की अपीलीय अदालत ने आज घई को मौत के बाद चिता पर जलाए जाने की अनुमति दे दी।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.