-
निगम ने मानी गलती अफसरों से जवाब-तलब
- सरकारी आदेश होने के बावजूद मंदिरों को मिल रही महंगी बिजली के मामले में विद्युत निगम के अधिशाषी अभियंता वी.पी.सिंह ने मंगलवार को अधीनस्थ अफसरों से जवाब-तलब किया है। उन्होंने बताया कि जिन मंदिरों की ओर से लिखित में शिकायत आई थी उनकी श्रेणी परिवर्तित कर दी गई थी। साथ ही जिन मंदिरों की श्रेणी शिकायत मिलने के बावजूद एक वर्ष से भी अधिक समय तक नहीं बदलने को निगम की गलती स्वीकारी। अब सभी मंदिरों को आगामी बिल सरकारी नियमानुसार भिजवाए जाएंगें।
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.