-
ब्रिटेन में हिन्दू परंपराओं से अंत्येष्टि को अनुमति मिली - Videsh - LiveHindustan.com
- एक ऐतिहासिक फैसले के तहत भारतीय मूल के सामाजिक और धार्मिक नेता देवेन्दर घई ने हिन्दू परंपराओं के तहत खुले में अंतिम संस्कार का अधिकार हासिल कर लिया है।
घई (71) इस मुद्दे को लेकर कई वर्षों से अभियान चला रहे थे और 2006 के न्यूकैसल सिटी कौंसिल के फैसले के खिलाफ अदालत की शरण में गये थे। उन्होंने हिन्दू परंपराओं के अनुसार खुले में अंत्येष्टि की छूट देने की मांग की थी। कौंसिल ने कहा था कि मानव अवशेष को शवदाह गह के अलावा कहीं भी जलाना 1902 के अंतिम संस्कार अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है।
2009 में घई की चुनौती को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था लेकिन कोर्ट आफ अपील ने बुधवार को इस व्यवस्था को बदल दिया। घई न्यूकैसल से संचालित एंग्लो एशियन फ्रेंडशिप सोसायटी के संस्थापक हैं। कोर्ट आफ अपील ने व्यवस्था दी कि अंत्येष्टि कानूनी होना चाहिए जिसके बाद घई ने कहा कि इसमें दीवारें और छत हो सकती हैं जो खुली हों।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.