-
धर्मांतरण के आरोप में ६ गिरफ्तार धर्मांतरण के आरोप में ६ गिरफ्तार
- पंडरिया (कवर्धा)
- रविवार को हाली किंग्डम स्कूल में धर्मांतरण कराए जाने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने जम कर हंगामा किया। परिषद के सदस्यों का कहना था कि करीब ३५ आदिवासियों को स्कूल में लाकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। स्कूल में ग्राम नेऊर, कुकदूर सहित आसपास कई ग्रामों से आदिवासी पहुंचे हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मामले को शंात कराया। अधिकारियों ने धर्मांतरण के लिए आए आदिवासियों से पूछताछ कर उनके गृहग्राम के लिए रवाना किए। इस कार्य में संलग्न ६ आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में हॉली किंग्डम के प्राचार्य जोसेफ थामस पिता पाल थामस, अलेकजेन्डर कुकीलन मेनन पिता सैमुअल मेनन जो केरल के रहने वाले है। इसी प्रकार मोजेस विजय प्रसाद पिता शिवनारायण प्रसाद, हल्कु पिता महासिंह धुर्वे, पंचू पिता महासिंह धुर्वे एवं सियाराम पिता पे्रेमसिंह यादव का नाम शामिल हंै।
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.