-
steps to second partition: creating another muslim league gurad ??
- अल्पसंख्यक युवकों को सिपाही भर्ती के लिए होने वाली लिखित व शारीरिक परीक्षा के लिए सरकार दो महीने की विशेष कोचिंग पूरी तरह से मुफ्त उपलब्ध करायेगी। पटना सहित नौ जिलों में चलने वाली इस कोचिंग के माध्यम से 1800 युवकों को सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए तैयार किया जायेगा। सरकार इस योजना पर 1.26 करोड़ रुपये खर्च करेगी। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने इस कोचिंग के लिए मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय को नोडल एजेंसी बनाया है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री शाहिद अली खान ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इस आशय की जानकारी दी।
श्री खान ने बताया कि पूरे देश में बिहार पहला राज्य है जहां अल्पसंख्यक युवकों को पुलिस में भर्ती कराने के उद्देश्य से इस तरह की कोचिंग की सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने बताया कि इस कोचिंग के तहत एक छात्र पर सरकार सात हजार रुपये खर्च करेगी। - पटना।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.