-
visfot.com । विस्फोट.कॉम - फिरंगी राजा, चार्ली विला और भारतीय नौकरशाही
- रोमेश बेदी
-
मसूरी की प्रसिद्ध लालबहादुर शास्त्री अकादमी देश के नौकरशाहों को तैयार करती है. यह अकादमी जिस चार्ली विला होटल में संचालित होती है उसका इतिहास जानना हर भारतीय नागरिक के लिए जरूरी है. यह चार्ली विला होटल उस विलसन के बेटे ने बनवाया था जिसने समूचे उत्तराखण्ड को जीभरक लूटा. बाप के लूट की अकूत संपत्ति से ही बेटे ने चार्ली विला होटल बनाया जो आधी सदी बंद रहने के बाद आखिरकार स्वतंत्र भारत के नौकरशाहों का ट्रेनिंग सेन्टर बन गया.
भारतीय नौकरशाही शायद उस विल्सन को नहीं जानती जिसके पैसे से बने होटल में वह तैयार होकर बाहर निकलती है. लेकिन आप इस इतिहास को जानेंगे तो पायेंगे कि भारतीय नौकरशाह वही कर रहे हैं जो विलसन ने किया था. उसी फिरंगी राजा की कहानी-
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.