Wednesday, March 3, 2010

'हिंदुओं पर लिखी पुस्तक को वापस ले पेंग्विन' - India Abroad News - Videsh - LiveHindustan.com

  • tags: no_tag

    Image Loading
    • अमेरिका में रह रहे हिंदू समुदाय के लोगों ने प्रख्यात लेखक वेंडी डोनिंगर पेंग की हिंदुओं पर लिखी पुस्तक में ऐतिहासिक तथ्यों और संस्कृत अनुवाद में भारी गड़बड़ियां होने का आरोप लगाते हुए पेंग्विन प्रकाशन समूह से इसे तुरंत वापस लेने का अनुरोध किया है।

      अमेरिका में एक ऑनलाइन याचिका में आरोप लगाया गया है कि पेंग की पुस्तक 'द हिंदूज-एन अल्टरनेटिव हिस्ट्री' में कई ऐसी गड़बड़ियां और तथ्यों की गलत व्याख्या है, जिसका उद्देश्य भारतीय और हिंदू इतिहास के बारे में छात्रों को गुमराह करना है।


Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.